SAI CHALISA – (साईं चालीसा) All lyrics, pdf in hindi and english for our readers to get the blessings of Sai Baba. Read Sai Chalisa everyday, specially thursday. Also read about Sai temples, Sai Mandir etc. We have also mentioned the Benefits of Sai Chalisa and meaning in Hindi for easy understanding. See images and videos of Sai Chalisa below with Youtube link. (December 2019)
डाउनलोड करे (Download Hanuman Chalisa, Durga Chalisa, Ganesh chalisa, Ram Raksha Stotra, Kanakadhara Stotra PDF, JPG and HTML)
Sai Chalisa in Hindi | साईं चालीसा पाठ | Shri Sai chalisa lyrics in hindi text
श्री साईं चालीसा (Sai Chalisa)
॥ चौपाई ॥
पहले साई के चरणों में, अपना शीश नमाऊं मैं ।
कैसे शिरडी साई आए, सारा हाल सुनाऊं मैं ॥
कौन है माता, पिता कौन है, ये न किसी ने भी जाना ।
कहां जन्म साई ने धारा, प्रश्न पहेली रहा बना ॥
कोई कहे अयोध्या के, ये रामचंद्र भगवान हैं ।
कोई कहता साई बाबा, पवन पुत्र हनुमान हैं ॥
कोई कहता मंगल मूर्ति, श्री गजानंद हैं साई ।
कोई कहता गोकुल मोहन, देवकी नन्दन हैं साई ॥
शंकर समझे भक्त कई तो, बाबा को भजते रहते ।
कोई कह अवतार दत्त का, पूजा साई की करते ॥
कुछ भी मानो उनको तुम, पर साई हैं सच्चे भगवान ।
बड़े दयालु दीनबन्धु, कितनों को दिया जीवन दान ॥
कई वर्ष पहले की घटना, तुम्हें सुनाऊंगा मैं बात ।
किसी भाग्यशाली की, शिरडी में आई थी बारात ॥
आया साथ उसी के था, बालक एक बहुत सुन्दर ।
आया, आकर वहीं बस गया, पावन शिरडी किया नगर ॥
कई दिनों तक भटकता, भिक्षा माँग उसने दर-दर ।
और दिखाई ऐसी लीला, जग में जो हो गई अमर ॥
जैसे-जैसे अमर उमर बढ़ी, बढ़ती ही वैसे गई शान ।
घर-घर होने लगा नगर में, साई बाबा का गुणगान ॥10॥Sai Chalisa
दिग्-दिगन्त में लगा गूंजने, फिर तो साईंजी का नाम ।
दीन-दुखी की रक्षा करना, यही रहा बाबा का काम ॥
बाबा के चरणों में जाकर, जो कहता मैं हूं निर्धन ।
दया उसी पर होती उनकी, खुल जाते दुःख के बंधन ॥
कभी किसी ने मांगी भिक्षा, दो बाबा मुझको संतान ।
एवं अस्तु तब कहकर साई, देते थे उसको वरदान ॥
स्वयं दुःखी बाबा हो जाते, दीन-दुःखी जन का लख हाल ।
अन्तःकरण श्री साई का, सागर जैसा रहा विशाल ॥
भक्त एक मद्रासी आया, घर का बहुत ब़ड़ा धनवान ।
माल खजाना बेहद उसका, केवल नहीं रही संतान ॥
लगा मनाने साईनाथ को, बाबा मुझ पर दया करो ।
झंझा से झंकृत नैया को, तुम्हीं मेरी पार करो ॥
कुलदीपक के बिना अंधेरा, छाया हुआ घर में मेरे ।
इसलिए आया हूँ बाबा, होकर शरणागत तेरे ॥
कुलदीपक के अभाव में, व्यर्थ है दौलत की माया ।
आज भिखारी बनकर बाबा, शरण तुम्हारी मैं आया ॥
दे दो मुझको पुत्र-दान, मैं ऋणी रहूंगा जीवन भर ।
और किसी की आशा न मुझको, सिर्फ भरोसा है तुम पर ॥
अनुनय-विनय बहुत की उसने, चरणों में धर के शीश ।
तब प्रसन्न होकर बाबा ने , दिया भक्त को यह आशीश ॥20॥ Sai Chalisa
’अल्ला भला करेगा तेरा’ पुत्र जन्म हो तेरे घर ।
कृपा रहेगी तुझ पर उसकी, और तेरे उस बालक पर ॥
अब तक नहीं किसी ने पाया, साई की कृपा का पार ।
पुत्र रत्न दे मद्रासी को, धन्य किया उसका संसार ॥
तन-मन से जो भजे उसी का, जग में होता है उद्धार ।
सांच को आंच नहीं हैं कोई, सदा झूठ की होती हार ॥
मैं हूं सदा सहारे उसके, सदा रहूँगा उसका दास ।
साई जैसा प्रभु मिला है, इतनी ही कम है क्या आस ॥
मेरा भी दिन था एक ऐसा, मिलती नहीं मुझे रोटी ।
तन पर कप़ड़ा दूर रहा था, शेष रही नन्हीं सी लंगोटी ॥
सरिता सन्मुख होने पर भी, मैं प्यासा का प्यासा था ।
दुर्दिन मेरा मेरे ऊपर, दावाग्नी बरसाता था ॥
धरती के अतिरिक्त जगत में, मेरा कुछ अवलम्ब न था ।
बना भिखारी मैं दुनिया में, दर-दर ठोकर खाता था ॥
ऐसे में एक मित्र मिला जो, परम भक्त साई का था ।
जंजालों से मुक्त मगर, जगती में वह भी मुझसा था ॥
बाबा के दर्शन की खातिर, मिल दोनों ने किया विचार ।
साई जैसे दया मूर्ति के, दर्शन को हो गए तैयार ॥
पावन शिरडी नगर में जाकर, देख मतवाली मूरति ।
धन्य जन्म हो गया कि हमने, जब देखी साई की सूरति ॥30॥Sai Chalisa
जब से किए हैं दर्शन हमने, दुःख सारा काफूर हो गया ।
संकट सारे मिटै और, विपदाओं का अन्त हो गया ॥
मान और सम्मान मिला, भिक्षा में हमको बाबा से ।
प्रतिबिम्बित हो उठे जगत में, हम साई की आभा से ॥
बाबा ने सन्मान दिया है, मान दिया इस जीवन में ।
इसका ही संबल ले मैं, हंसता जाऊंगा जीवन में ॥
साई की लीला का मेरे, मन पर ऐसा असर हुआ ।
लगता जगती के कण-कण में, जैसे हो वह भरा हुआ ॥
’काशीराम’ बाबा का भक्त, शिरडी में रहता था ।
मैं साई का साई मेरा, वह दुनिया से कहता था ॥
सीकर स्वयं वस्त्र बेचता, ग्राम-नगर बाजारों में ।
झंकृत उसकी हृदय तंत्री थी, साई की झंकारों में ॥
स्तब्ध निशा थी, थे सोय, रजनी आंचल में चाँद सितारे ।
नहीं सूझता रहा हाथ को हाथ तिमिर के मारे ॥
वस्त्र बेचकर लौट रहा था, हाय ! हाट से काशी ।
विचित्र ब़ड़ा संयोग कि उस दिन, आता था एकाकी ॥
घेर राह में ख़ड़े हो गए, उसे कुटिल अन्यायी ।
मारो काटो लूटो इसकी ही, ध्वनि प़ड़ी सुनाई ॥
लूट पीटकर उसे वहाँ से कुटिल गए चम्पत हो ।
आघातों में मर्माहत हो, उसने दी संज्ञा खो ॥40॥
बहुत देर तक प़ड़ा रह वह, वहीं उसी हालत में ।
जाने कब कुछ होश हो उठा, वहीं उसकी पलक में ॥
अनजाने ही उसके मुंह से, निकल प़ड़ा था साई ।
जिसकी प्रतिध्वनि शिरडी में, बाबा को प़ड़ी सुनाई ॥
क्षुब्ध हो उठा मानस उनका, बाबा गए विकल हो ।
लगता जैसे घटना सारी, घटी उन्हीं के सन्मुख हो ॥
उन्मादी से इ़धर-उ़धर तब, बाबा लेगे भटकने ।
सन्मुख चीजें जो भी आई, उनको लगने पटकने ॥
और धधकते अंगारों में, बाबा ने अपना कर डाला ।
हुए सशंकित सभी वहाँ, लख ताण्डवनृत्य निराला ॥
समझ गए सब लोग, कि कोई भक्त प़ड़ा संकट में ।
क्षुभित ख़ड़े थे सभी वहाँ, पर प़ड़े हुए विस्मय में ॥
उसे बचाने की ही खातिर, बाबा आज विकल है ।
उसकी ही पी़ड़ा से पीडित, उनकी अन्तःस्थल है ॥
इतने में ही विविध ने अपनी, विचित्रता दिखलाई ।
लख कर जिसको जनता की, श्रद्धा सरिता लहराई ॥
लेकर संज्ञाहीन भक्त को, गा़ड़ी एक वहाँ आई ।
सन्मुख अपने देख भक्त को, साई की आंखें भर आई ॥
शांत, धीर, गंभीर, सिन्धु सा, बाबा का अन्तःस्थल ।
आज न जाने क्यों रह-रहकर, हो जाता था चंचल ॥50॥
आज दया की मूर्ति स्वयं था, बना हुआ उपचारी ।
और भक्त के लिए आज था, देव बना प्रतिहारी ॥
आज भक्ति की विषम परीक्षा में, सफल हुआ था काशी ।
उसके ही दर्शन की खातिर थे, उम़ड़े नगर-निवासी ॥
जब भी और जहां भी कोई, भक्त प़ड़े संकट में ।
उसकी रक्षा करने बाबा, आते हैं पलभर में ॥
युग-युग का है सत्य यह, नहीं कोई नई कहानी ।
आपतग्रस्त भक्त जब होता, जाते खुद अन्तर्यामी ॥
भेद-भाव से परे पुजारी, मानवता के थे साई ।
जितने प्यारे हिन्दू-मुस्लिम, उतने ही थे सिक्ख ईसाई ॥
भेद-भाव मन्दिर-मस्जिद का, तोड़-फोड़ बाबा ने डाला ।
राह रहीम सभी उनके थे, कृष्ण करीम अल्लाताला ॥
घण्टे की प्रतिध्वनि से गूंजा, मस्जिद का कोना-कोना ।
मिले परस्पर हिन्दू-मुस्लिम, प्यार बढ़ा दिन-दिन दूना ॥
चमत्कार था कितना सुन्दर, परिचय इस काया ने दी ।
और नीम कडुवाहट में भी, मिठास बाबा ने भर दी ॥
सब को स्नेह दिया साई ने, सबको संतुल प्यार किया ।
जो कुछ जिसने भी चाहा, बाबा ने उसको वही दिया ॥
ऐसे स्नेहशील भाजन का, नाम सदा जो जपा करे ।
पर्वत जैसा दुःख न क्यों हो, पलभर में वह दूर टरे ॥60॥
साई जैसा दाता हमने, अरे नहीं देखा कोई ।
जिसके केवल दर्शन से ही, सारी विपदा दूर गई ॥
तन में साई, मन में साई, साई-साई भजा करो ।
अपने तन की सुधि-बुधि खोकर, सुधि उसकी तुम किया करो ॥
जब तू अपनी सुधि तज, बाबा की सुधि किया करेगा ।
और रात-दिन बाबा-बाबा, ही तू रटा करेगा ॥
तो बाबा को अरे ! विवश हो, सुधि तेरी लेनी ही होगी ।
तेरी हर इच्छा बाबा को पूरी ही करनी होगी ॥
जंगल, जगंल भटक न पागल, और ढूंढ़ने बाबा को ।
एक जगह केवल शिरडी में, तू पाएगा बाबा को ॥
धन्य जगत में प्राणी है वह, जिसने बाबा को पाया ।
दुःख में, सुख में प्रहर आठ हो, साई का ही गुण गाया ॥
गिरे संकटों के पर्वत, चाहे बिजली ही टूट पड़े ।
साई का ले नाम सदा तुम, सन्मुख सब के रहो अड़े ॥
इस बूढ़े की सुन करामत, तुम हो जाओगे हैरान ।
दंग रह गए सुनकर जिसको, जाने कितने चतुर सुजान ॥
एक बार शिरडी में साधु, ढ़ोंगी था कोई आया ।
भोली-भाली नगर-निवासी, जनता को था भरमाया ॥
जड़ी-बूटियां उन्हें दिखाकर, करने लगा वह भाषण ।
कहने लगा सुनो श्रोतागण, घर मेरा है वृन्दावन ॥70॥
औषधि मेरे पास एक है, और अजब इसमें शक्ति ।
इसके सेवन करने से ही, हो जाती दुःख से मुक्ति ॥
अगर मुक्त होना चाहो, तुम संकट से बीमारी से ।
तो है मेरा नम्र निवेदन, हर नर से, हर नारी से ॥
लो खरीद तुम इसको, इसकी सेवन विधियां हैं न्यारी ।
यद्यपि तुच्छ वस्तु है यह, गुण उसके हैं अति भारी ॥
जो है संतति हीन यहां यदि, मेरी औषधि को खाए ।
पुत्र-रत्न हो प्राप्त, अरे वह मुंह मांगा फल पाए ॥
औषधि मेरी जो न खरीदे, जीवन भर पछताएगा ।
मुझ जैसा प्राणी शायद ही, अरे यहां आ पाएगा ॥
दुनिया दो दिनों का मेला है, मौज शौक तुम भी कर लो ।
अगर इससे मिलता है, सब कुछ, तुम भी इसको ले लो ॥
हैरानी बढ़ती जनता की, लख इसकी कारस्तानी ।
प्रमुदित वह भी मन- ही-मन था, लख लोगों की नादानी ॥
खबर सुनाने बाबा को यह, गया दौड़कर सेवक एक ।
सुनकर भृकुटी तनी और, विस्मरण हो गया सभी विवेक ॥
हुक्म दिया सेवक को, सत्वर पकड़ दुष्ट को लाओ ।
या शिरडी की सीमा से, कपटी को दूर भगाओ ॥
मेरे रहते भोली-भाली, शिरडी की जनता को ।
कौन नीच ऐसा जो, साहस करता है छलने को ॥80॥
पलभर में ऐसे ढोंगी, कपटी नीच लुटेरे को ।
महानाश के महागर्त में पहुँचा, दूँ जीवन भर को ॥
तनिक मिला आभास मदारी, क्रूर, कुटिल अन्यायी को ।
काल नाचता है अब सिर पर, गुस्सा आया साई को ॥
पलभर में सब खेल बंद कर, भागा सिर पर रखकर पैर ।
सोच रहा था मन ही मन, भगवान नहीं है अब खैर ॥
सच है साई जैसा दानी, मिल न सकेगा जग में ।
अंश ईश का साई बाबा, उन्हें न कुछ भी मुश्किल जग में ॥
स्नेह, शील, सौजन्य आदि का, आभूषण धारण कर ।
बढ़ता इस दुनिया में जो भी, मानव सेवा के पथ पर ॥
वही जीत लेता है जगती के, जन जन का अन्तःस्थल ।
उसकी एक उदासी ही, जग को कर देती है विह्वल ॥
जब-जब जग में भार पाप का, बढ़-बढ़ ही जाता है ।
उसे मिटाने की ही खातिर, अवतारी ही आता है ॥
पाप और अन्याय सभी कुछ, इस जगती का हर के ।
दूर भगा देता दुनिया के, दानव को क्षण भर के ॥
स्नेह सुधा की धार बरसने, लगती है इस दुनिया में ।
गले परस्पर मिलने लगते, हैं जन-जन आपस में ॥
ऐसे अवतारी साई, मृत्युलोक में आकर ।
समता का यह पाठ पढ़ाया, सबको अपना आप मिटाकर ॥90॥
नाम द्वारका मस्जिद का, रखा शिरडी में साई ने ।
दाप, ताप, संताप मिटाया, जो कुछ आया साई ने ॥
सदा याद में मस्त राम की, बैठे रहते थे साई ।
पहर आठ ही राम नाम को, भजते रहते थे साई ॥
सूखी-रूखी ताजी बासी, चाहे या होवे पकवान ।
सौदा प्यार के भूखे साई की, खातिर थे सभी समान ॥
स्नेह और श्रद्धा से अपनी, जन जो कुछ दे जाते थे ।
बड़े चाव से उस भोजन को, बाबा पावन करते थे ॥
कभी-कभी मन बहलाने को, बाबा बाग में जाते थे ।
प्रमुदित मन में निरख प्रकृति, छटा को वे होते थे ॥
रंग-बिरंगे पुष्प बाग के, मंद-मंद हिल-डुल करके ।
बीहड़ वीराने मन में भी स्नेह सलिल भर जाते थे ॥
ऐसी समुधुर बेला में भी, दुख आपात, विपदा के मारे ।
अपने मन की व्यथा सुनाने, जन रहते बाबा को घेरे ॥
सुनकर जिनकी करूणकथा को, नयन कमल भर आते थे ।
दे विभूति हर व्यथा, शांति, उनके उर में भर देते थे ॥
जाने क्या अद्भुत शिक्त, उस विभूति में होती थी ।
जो धारण करते मस्तक पर, दुःख सारा हर लेती थी ॥
धन्य मनुज वे साक्षात् दर्शन, जो बाबा साई के पाए ।
धन्य कमल कर उनके जिनसे, चरण-कमल वे परसाए ॥100॥
काश निर्भय तुमको भी, साक्षात् साई मिल जाता ।
वर्षों से उजड़ा चमन अपना, फिर से आज खिल जाता ॥
गर पकड़ता मैं चरण श्री के, नहीं छोड़ता उम्रभर ।
मना लेता मैं जरूर उनको, गर रूठते साई मुझ पर ॥
Sai Chalisa
Must Read- Hanuman Chalisa, Durga Chalisa, Laxmi Chalisa, Sai Chalisa, Vishnu Chalisa, Shani Chalisa, Shiv Chalisa,
Downloadable Image of Sai Chalisa in Hindi

Benefits of Sai Chalisa (साई चालीसा के लाभ )
साईं चालीसा – Sai Chalisa you should recite daily or specially Thursday with full devotion. It will give you the blessings of Sai Baba. Sai Baba always helps and protects the devotees and those who seek his help. All your problems, hurdles of life, diseases and ailments will be removed by Sai Baba. Bolo Jai Shirdi ke Sai Baba, Aapki Sada hi Jai..
जरूर पढ़िए
- Mehandipur Balaji Mandir| Balaji Temple Detailed Guide, Facts-2020
- Saraswati Chalisa सरस्वती चालीसा
- 10 प्रशाद जो हनुमान जी को प्रिय हैं ? Offerings to HanumanJi
- Ganesh Ji Ki Aarti | Ganpati Ji Aarti | Jai Ganesh जय गणेश
- Durga Kavach in Sanskrit | Devi Durga Kavach Easy Sanskrit with meaning (दुर्गा कवच)
- Maa Vaishno Devi Mandir | Detailed Guide With Helicopter booking details at VaishnoDevi Temple for First Timers
- Hanuman Chalisa Lyrics in Bengali | দোহা,চৌপাঈ, Image, PDF (Updated August 2020)
- Lotus Temple Delhi | Detailed Guide about Lotus Temple with Timings
- Laxmi Chalisa| Chalisa of Lakshmi in Hindi lyrics, text and Image
- साई चालीसा | Sai Chalisa – Hindi English Lyrics with Benefits (Image PDF Download)- June 2020
- Hanuman Chalisa in Kannada | Download Lyrics, Image, PDF (Updated May 2020)
- Chattarpur Mandir | All you should know about Chhatarpur Mandir!
- Hare Krishna Hare Krishna | Mantra, Gaan, Dhun, Mantra – All in one Guide
- Prem Mandir Vrindavan |Jagadguru, Kripalu Maharaj | प्रेम मंदिर
- Neem Karoli Baba | Detailed Informative Article- Life of Baba Neem Karoli and Kainchi Dham
Hope you have liked and downloaded Sai Chalisa, also Read -
Saraswati chalisa path- माँ सरस्वती चालीसा हिंदी में। देवी सरस्वती की चालीसा का पाठ हिंदी में अर्थ सहित। Saraswati Chalisa with Hindi lyrics ॥ दोहा ॥ जनक जननि पद कमल रज,निज मस्तक पर धारि। बन्दौं मातु सरस्वती,बुद्धि बल दे दातारि॥ पूर्ण जगत में व्याप्त तव,महिमा अमित अनंतु। रामसागर के पाप को,मातु तुही अब हन्तु॥ ॥ ... Read more
Read Moreलक्ष्मी चालीसा हिंदी LAXMI CHALISA Hindi lyrics, pdf in hindi and english for our readers to get the blessings of Goddess Laxmi (Lakshmi). Read Shree MahaLaxmi Chalisa (Lakshmi Chalisa) and Aarti, other vedic mantras everyday and during the festivals like Deepawali to get the blessing of Lakshmi mata. (December 2019) माँ लक्ष्मी धन और भाग्य की देवी हैं वर्णन सर्व ... Read more
Read MoreSAI CHALISA – (साईं चालीसा) All lyrics, pdf in hindi and english for our readers to get the blessings of Sai Baba. Read Sai Chalisa everyday, specially thursday. Also read about Sai temples, Sai Mandir etc. We have also mentioned the Benefits of Sai Chalisa and meaning in Hindi for easy understanding. See images and videos ... Read more
Read MoreHanuman Chalisa in Kannada (Lyrics PDF and Image download) (Updated February 2020- Complete Details). Kannada is a language spoken in south India, specially – Karnataka state. But we have devotees of Lord Hanuman everywhere in the world today. For those who wants to read Hanuman Chalisa in Kannada language can now download images, pdf, video etc ... Read more
Read Moreविष्णु चालीसा हिंदी में (Vishnu Chalisa with PDF) 2021 – हम सब जानते हैं के भगवान विष्णु हिन्दू धर्म के प्रमुख त्रिदेवो में से है । हिन्दू शास्त्रों की मान्यतानुसार समस्त जगत का पालन भगवन श्री हरि विष्णु जी (Vishnu Chalisa Hindi)करते हैं एवं वह लक्ष्मी की साथ क्षीरसागर में वास करते हैं. Read, Print and Download विष्णु को दया-प्रेम का ... Read more
Read Moreशनि चालीसा पाठ हिंदी में (Shri Shani Chalisa, in Hindi with Importance, Benefits). शनि चालीसा के फायदे,शनि चालीसा (Shani Chalisa print, download, video, mp3)का पाठ एवं शनि देव के मंत्र, उपाय इत्यादि। डाउनलोड कीजिये शनि चालीसा (Shani Chalisa) , देखिये वीडियो – शनि चालीसा शनि चालीसा Shani Chalisa / SHANI DEV CHALISA श्री शनि चालीसा (Keep ... Read more
Read Moreबहुत ही काम लोग यह जानते हैं – शिव ताण्डव स्तोत्र (Shiva Tandava Stotram) या शिवताण्डवस्तोत्रम् लंकापति रावण द्वारा रचित शिव का स्तोत्र है. सभी जानते हैं के रावण परम शिव भक्त था. शास्त्रों के अनुसार – रावण ने संसार को अपने बल का परिचय देने के लिए अहंकार वश कैलाश पर्वत उठा लिया था। उसकी मंशा थी की शिवजी को ... Read more
Read Moreपढ़िए और डाउनलोड कीजिये- शिव चालीसा | 2021 शिव चालीसा भगवान शिव के रूप का ध्यान करते हुए एकांत में शांत चित्त होकर शिव चालीसा का पाठ कीजिये। भगवन शिव आपके सभी दुःख को हर लेंगे। Related- Hanuman Chalisa, Durga Chalisa, Ganesh chalisa, Ram Raksha Stotra, Kanakadhara Stotra http://hanumanjichalisa.com/wp-content/uploads/2019/11/lord-shiva-chalisa-mantra-path-hindi.mp4 Shiv Chalisa in Hindi | शिव चालीसा पाठ ... Read more
Read Moreदुर्गा चालीसा पाठ हिंदी में – (Devi Maa Durga Chalisa in Hindi) 2021, पढ़िये ” माँ दुर्गा चालीसा” और डाउनलोड कीजिये। Durga Chalisa के पाठ से पाएंगे माँ दुर्गा जी की कृपा और जिसका पाठ निश्चित ही लाभकारी है. सभी पाठको से निवेदन है की माँ दुर्गा चालीसा को अपने सभी परिवार जानो एवं मित्रो से ज़रूर शेयर करें. Dear Readers, please share this page with ... Read more
Read MoreHanuman Chalisa – English Lyrics (2021)- Jai Shri Ram! Jai Bajrang Bali! Sankat Mochan Hanuman Ji ki Jai! Hanuman JI Chalisa was written by- Shri Tulsi Das Ji. We have compiled Hanuman Chalisa Lyrics in English for you in this article, however, Hanuman Chalisa lyrics was Originally written in Awadhi Language which is spoken in many ... Read more
Read Moreश्री हनुमान चालीसा [2021] का पाठ Hindi में, अत्यंत लाभ कारी है , श्री हनुमान चालीसा से श्री राम और बजरंग बलि, सभी प्रसन्न होते हैं , बजरंग बलि पाठ, जय हनुमान, जय बजरंग बलि, हनुमान चालिसा इमेज अपने मोबाइल में सदा ही रखें , फोटो, वीडियो, रोज़ पढ़े चालीसा हनुमान की। | जय हनुमान चालीसा हिंदी में – Download Hanuman chalisa video , images ... Read more
Read Moreआल categories
- Chalisa (11)
- Ganesh Ganpati (5)
- Hanuman (9)
- Jai Shani Dev (3)
- Krishna (1)
- Kuber (1)
- Lakshmi (1)
- Maa Durga (3)
- Maa Saraswati (2)
- MANTRAS (7)
- Sai Baba (1)
- Shiva (4)
- Shri Rama (2)
- Temples (8)
- Vishnu (1)
- आरती (Aarti) (1)